1. भारत
संघ की राजभाषा क्या है ? / What is the Official Language of
the Union of India ?
उ:
देवनागरी लिपि में हिंदी / Hindi in Devnagari Script.
2. संसद
में संविधान का भाग XVII
किस तारीख़ को पारित हुआ ? / On which date, Part XVII of the
Constitution was passed in Parliament ?
उ:
14.09.1949.
3. राजभाषा
अधिनियम 1963 कब पारित हुआ ? / When was the Official Languages
Act 1963 passed ?
उ:
10.05.1963.
4. राजभाषा
अधिनियम 1963 कब संशोधित हुआ ? / When was the Official Languages Act 1963
amended ?
उ:
1967.
5. राजभाषा
नियम के अधीन वर्गीकृत तीन क्षेत्र क्या-क्या हैं ? / What are all the three regions
classified under Official Language Rules ?
उ:
‘क’, ‘ख’
व ‘ग’ क्षेत्र / ‘A’, ‘B’ and ‘C’ Regions.
6. हर
साल ‘हिंदी दिवस’ कब मनाया जाता है ? / When is ‘Hindi Day’ celebrated
every year ?
उ:
सितंबर 14 / September 14.
7. राजभाषा
नियम के अनुसार, अंदमान व निकोबार द्वीप समूह किस क्षेत्र में आता है ? / According to Official Language
Rules, under which region Andaman & Nicobar Islands come ?
उ:
‘क’ क्षेत्र / ‘A’ Region.
8. ‘ख’ क्षेत्र में वर्गीकृत संघ राज्य-क्षेत्र कौन-कौन
से हैं ? / Which are the Union Territories
classified under Region ‘B’ ?
उ:
चंडीगढ़ संघ राज्य-क्षेत्र, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव / Union Territory of Chandigarh, Dadra &
Nagar Haveli and Daman & Diu.
9. अरुणाचल
प्रदेश की राजभाषा क्या है ? / What
is the Official Language of Arunachal Pradesh ?
उ:
अंग्रेज़ी / English.
10. हिंदीतर भाषी क्षेत्रों के
निवासियों को दिए गए आश्वासनों को क़ानूनी रूप देने के लिए पारित अधिनियम क्या है ? / What is the Act passed to give
legal form to the assurances given to Non-Hindi speaking people ?
उ:
राजभाषा (संशोधित) अधिनियम – 1967 /
Official
Languages Act (Amended) –
1967.
11. राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) कब
से प्रवृत्त हुई ?
/ From when did the Section
3(3) of Official Languages Act take effect ?
उ:
26 जनवरी 1965 / 26 January 1965.
12. राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा (IV) किससे संबंधित है ? / With which
Section (IV) of Official Languages Act 1963 is concerned ?
उ:
संसदीय राजभाषा समिति के गठन से संबंधित है /
It
is concerned with the Constitution of Parliamentary Committee on Official
Languages.
13. राजभाषा नीति की जानकारी देने
वाले अनुच्छेद 343-351, संविधान के किस भाग में हैं ?/ In which part of the Constitution
are the Articles 343-351, that gave information about Official Language
available ?
उ:
भाग – XVII
– (सत्रहवें भाग में) / Part XVII
(In the Seventeenth Part).
14. राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 7
का संबंध किसके साथ है ? / With which
Section 7 of Official Languages Act 1963 is concerned ?
उ:
उच्च न्यायालयों के निर्णयों में हिंदी या अन्य राजभाषा के वैकल्पिक प्रयोग से
संबंधित है/ It is concerned with the optional
use of Hindi or other Official Language in Judgements in High Courts.
15. राजभाषा अधिनियम 1963, की धाराएं
6 व 7 किस राज्य में लागू नहीं होतीं
? / In which
state, Sections 6 & 7 of Official Languages Act 1963 do not apply ?
उ:
जम्मू व कश्मीर / Jammu and Kashmir.
16.
किन-किन राज्यों में उर्दू को
राजभाषा के रूप में घोषित किया गया है
? / In which
states, Urdu has been declared as Official Language ?
उ:
आंध्रप्रदेश व बिहार / Andhra
Pradesh & Bihar.
17. आठवीं अनुसूची में सम्मिलित
भाषाओं के नाम लिखिए । / Please
write the languages available in the 8th Schedule.
उ:
1. असमिया 2. बंगला 3. गुजराती
4. हिंदी 5. कन्नड़ 6. कश्मीरी
7. कोंकणी
8. मलयालम
9. मणिपुरी 10. मराठी 11. नेपाली
12. उडि़या 13. पंजाबी
14. संस्कृत
15. सिंधी 16. तमिल 17. तेलुगु
18. उर्दू 19. बोडो 20. संथाली
21. मैथिली
22. डोगरी /
1. Assamese 2. Bengali
3. Gujarati 4. Hindi 5. Kannada
6. Kashmiri
7. Konkani 8. Malayalam 9. Manipuri
10. Marathi 11. Nepali 12. Odia
13. Punjabi
14. Sanskrit 15. Sindhi 16. Tamil
17. Telugu 18. Urdu 19. Bodo
20. Santhali
21. Mythili 22. Dogri.
18.
‘ख’ क्षेत्र में आने वाले राज्यों के नाम बताइए । / Please mention the states coming
under ‘B’ Region.
उ:
गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव / Gujarat, Maharashtra, Punjab,
Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu.
19. फिलहाल संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी
भाषाएं सम्मिलित हैं ? / At present
how many languages are enlisted in the
Eighth Schedule of the Constitution ?
उ:
बाईस / 22.
20. संविधान के भाग-V में राजभाषा-नीति संबंधित उपबंध
किस अनुच्छेद में है ? / In which
Article is the provision regarding OL Policy available in Part-V of the
Constitution ?
उ: अनुच्छेद 120 / Article 120.
21.
संविधान की आठवीं अनुसूची-संबंधी प्रावधान में उपलब्ध अनुच्छेद का नाम बताइए । /
Name
the article in which the provision of the Eighth Schedule of the Constitution
is available.
उ:
अनुच्छेद 344(1) और 351 / Article 344 (1) and 351.
22. राजभाषा अधिनियम 1963 क्यों पारित था ? / Why was the OL Act 1963 passed ?
उ: 1965 के बाद भी हिंदी के साथ-साथ अंग्रेज़ी
के प्रयोग के जारी रखने का प्रावधान करने के लिए / To use English along with Hindi
even after 1965.
23. राजभाषा नियम कब पारित हुआ ? / When was the Official Language
Rules passed ?
उ: 1976.
24. संविधान के भाग XVII में कितने अनुच्छेद हैं ? / How many Articles are there in
Part XVII of the Constitution ?
उ: नौ /
9.
25. अनुच्छेद 344 के अनुसरण में राजभाषा आयोग
की नियुक्ति कब हुई ? / In compliance of Article 344, when
was the Official Language Commission formed ?
उ: वर्ष 1955 में / In the year 1955.
26. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? / Who was the First Chairman of the
Official Language Commission ?
उ: श्री बी.जी.खेर / Shri.B.G.Kher.
27. राजभाषा आयोग की सिफारिशों पर विचार करने के
लिए गठित समिति के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
? / Who was the
First Chairman of the Committee which was formed on the recommendation of the
Official Language Commission ?
उ: श्री जी.बी.पंत / Shri. G.B.Pant.
28. संविधान के अनुसार सांविधिक नियमों,
विनियमों और आदेशों का अनुवाद कौन करता है ? / As per the Constitution, who is
translating the statutory rules, regulations and orders ?
उ: विधि मंत्रालय / Law Ministry.
29. 1965 तक संघ के सरकारी प्रयोजनों के लिए
कौन-सी भाषा मुख्य राजभाषा थी तथा कौन-सी भाषा सहायक राजभाषा ? / Which was the main language and
co-official language used for the Official Purpose of the Union of India upto
1965 ?
उ: अंगेज़ी – मुख्य राजभाषा तथा हिंदी – सहायक
राजभाषा / English was the main language and
Hindi was the co-official language.
30. भाग-VI में कौन-सा अनुच्छेद है ? / Which Article comes under Part-VI
?
उ: अनुच्छेद 210 / Article 210.
31. वर्ष 1973 में गठित पहली रेलवे हिंदी
सलाहकार समिति की अध्यक्षता किसने की
? / Who
chaired the First Railway Hindi Salahkaar Samiti constituted in 1973 ?
उ: श्री ललित नारायण मिश्र / Shri.Lalit Narayan Mishra.
32. वर्ष 1976 में गठित संसदीय राजभाषा समिति के
अध्यक्ष कौन थे ? / Who was the Chairman of the
Parliamentary Committee on Official Language constituted in the year 1976 ?
उ: तत्कालीन गृह मंत्री श्री ओम मेहता / The then Home Minister Shri.Om
Mehta.
33. संसदीय राजभाषा समिति की कौन-सी समिति
प्रतिवेदन का मसौदा तैयार करती है
? / Which
Committee of the Committee of Parliament on Official Language prepares the
draft ?
उ: संसदीय राजभाषा समिति की आलेख एवं साक्ष्य
उप समिति / Drafting & Evidence
Sub-Committee of the Committee of Parliament on Official Language.
34. राष्ट्रपति के 1952 के आदेशों के अनुपालन
के लिए, रेलवे बोर्ड में किस वर्ष हिंदी सहायक के एक पद का सृजन हुआ था ? / In which year the post of Hindi
Assistant was created in Railway Board in compliance of President’s Order ?
उ: वर्ष 1952 में रेलवे बोर्ड की सामान्य शाखा
में / In the General Branch of Railway
Board in the year 1952.
35. रेलवे बजट का हिंदी अनुवाद सबसे पहले कब
तैयार हुआ था तथा उस समय रेल मंत्री कौन थे ? / In which year, the Hindi
Translation of Railway Budget was prepared and who was the Railway Minister ?
उ: वर्ष 1956 में, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री
जी / In the year 1956, Late Shri.Lal
Bahadur Shastri.
36. रेलवे बोर्ड में हिंदी (संसद) अनुभाग का गठन
कब हुआ था ? / In which year, Hindi (Parliament)
Section was established in Railway Board ?
उ: वर्ष 1960 में / In the
year 1960.
37. ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्य कौन-कौन से हैं ? / What are all the states that come
under Region ‘A’ ?
उ: बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल
प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह संघ राज्य-क्षेत्र / Bihar, Jharkhand, Delhi, Haryana,
Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan, Uttar Pradesh,
Uttaranchal and Andaman & Nicobar Island group.
38. ‘ग’ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्य कौन-कौन से हैं ? / What are all the states that come
under Region ‘C’ ?
उ: ‘क’ और ‘ख’ क्षेत्र में निर्दिष्ट
राज्यों और संघ राज्य-क्षेत्रों से भिन्न राज्य तथा संघ राज्य-क्षेत्र
अभिप्रेत है । तमिलनाड़ु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल,
गोवा, जम्मू व कश्मीर, असम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम,
त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर, पांडिचेरी के संघ राज्य–क्षेत्र व लक्षद्वीप /
Region ‘C’
means the States and
39. रेल मंत्रालय का निरीक्षण संसदीय राजभाषा
समिति की कौन-सी उप समिति करती है ? / Which Sub-Committee of the
Committee of Parliament on Official Language inspects Railway Ministry ?
उ: दूसरी उप समिति /
40. हिंदी में कार्यालयीन काम करने के लिए रेलवे
बोर्ड द्वारा लागू की गई योजना क्या है
? / What is
the scheme implemented by Railway Board for doing work in Hindi ?
उ: राजभाषा व्यक्तिगत नक़द पुरस्कार योजना / Rajbhasha Individual Cash Award
Scheme.
41. प्रबोध, प्रवीण और प्राज्ञ परीक्षाएं पास करने
पर मिलने वाली पुरस्कार राशि । / Amount of
Award for passing Prabodh, Praveen & Pragya Examinations.
उ:
|
प्रबोध/ Prabodh |
प्रवीण/ Praveen |
प्राज्ञ/ Pragya |
70
प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर |
रू0
1600/- |
रू0
1800/- |
रू0
2400/- |
60
प्रतिशत या इससे अधिक परंतु 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने पर |
रू0
800/- |
रू0
1200/- |
रू01600/- |
55
प्रतिशत या इससे अधिक परंतु 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने पर |
रू0400/- |
रू0600/- |
रू0800/- |
42. राजभाषा विभाग के राभाकास से क्या मतलब है ? / What is the expansion for OLIC
used by Dept. of Official Language ?
उ: राजभाषा कार्यान्वयन समिति / Official Language Implementation
Committee.
43. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए कितने
पाठ्यक्रम निर्धारित हैं ? / How many Hindi courses are
prescribed for Central Govt. employees ?
उ: तीन /
Three.
44. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए
निर्धारित प्रारंभिक पाठ्यक्रम क्या है
? / Which is
the elementary Hindi course prescribed for Central Govt. employees ?
उ: प्रबोध /
Prabodh.
45. केंद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष कौन हैं ? / Who is the Chairman of Central
Hindi Committee ?
उ: प्रधानमंत्री / Prime
Minister.
46. संबंधित मंत्रालय/विभाग में हिंदी के प्रचार
में प्रगति की समीक्षा किस समिति द्वारा की जाती है ? / Which Committee reviews the
progress made in the propagation of Hindi in a particular Ministry/Department ?
उ: हिंदी सलाहकार समिति / Hindi
Salahkar Samiti.
47. वर्तमान संसदीय राजभाषा समिति का गठन कब हुआ ? / When was the present Parliamentary
Committee on Official Language constituted ?
उ: जनवरी 1976 / January
1976.
48. राजभाषा की संसदीय समिति के कितने सदस्य
हैं ? / How many members are there in the
Parliamentary Committee on Official Language ?
उ: 30.
49. संसदीय राजभाषा समिति में लोक सभा के कितने
सदस्य हैं ? / How many Lok Sabha members are
there in the Committee of Parliament on Official Language ?
उ: 20.
50. फिलहाल राजभाषा की संसदीय समिति की कितनी
उप-समितियां हैं ? / At present, how many
Sub-Committees are there in the Parliamentary Committee on Official Language ?
उ: 3 उप-समितियां / 3 Sub-Committees.
51. संसदीय
राजभाषा समिति की मुख्य ड्यूटी क्या है ? / What is
the main duty of the
Committee of Parliament on Official
Language ?
उ. हिंदी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा करना / To
review the progressive use of Hindi.
52. प्रमुख नगरों में गठित नगर राजभाषा
कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कौन होते हैं ? /
Who is the Chairman of the Town
Official Language Implementation Committee constituted in major cities ?
उ.
नगर के केंद्र सरकार कार्यालय के वरिष्ठतम अधिकारी / Seniormost
Central
Government Officer of the city.
53. राजभाषा कार्यान्वयन
समिति की बैठकों की आवधिकता क्या है ? / What is the
periodicity of the meeting of Town
Official Language Implementation
Committee ?
उ. 3 महीने में एक बार / Once in 3
months.
54. राजभाषा पर वार्षिक
कार्यक्रम कौन तैयार करता है ? Who prepares the Annual
Programme on Official Language ?
उ. गृह मंत्रालय / Ministry of Home Affairs.
55. केंद्र सरकार के
कर्मचारियों के लिए निर्धारित हिंदी पाठ्यक्रम क्या-क्या हैं ? /
What
are the Hindi courses prescribed for
Central Govt.employees ?
उ. प्रबोध, प्रवीण व प्राज्ञ / Prabodh,
Praveen & Pragya.
56. केंद्र सरकार के लिपिकीय
कर्मचारियों के लिए निर्धारित अंतिम पाठ्यक्रम क्या है ? /
Which
is the final Hindi course prescribed for clerical cadre employees of Central
Govt. ?
उ. प्राज्ञ / Pragya.
57. हिंदी पाठयक्रमों में
प्रशिक्षित होने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कौन-सी
प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं ? / What
are the training facilities available to a Central
Govt. employee to get trained in the
Hindi courses ?
उ. नियमित, गहन, पत्राचार एवं प्राइवेट/ Regular,
Intensive, Correspondence and Private.
58. साल में कितनी बार
नियमित पाठ्यक्रम की हिंदी परीक्षाएं चलाईं जाती हैं ? /
How
many times are the Regular Hindi
examination conducted in a year ?
उ. दो बार / 2 Times.
59. नियमित हिंदी परीक्षाएं
किन-किन महीनों में चलाईं जाती हैं ? / In which months,
Regular Hindi examinations are conducted
?
उ. मई व नवंबर /
May & November.
60. हिंदी पाठ्यक्रमों में
प्रशिक्षित होने के लिए कौन योग्य होंगे ? / Who are eligible to be
trained in the Hindi courses ?
उ. केंद्र सरकार के श्रेणी ।।। कर्मचारी व उससे
ऊपर के अधिकारी
/ All the Central Govt.
employees in Class III and above.
61. कोटि ‘क’ में वर्गीकृत कर्मचारी कौन हैं ?
/ Who are all the employees classified
under Category ‘A’ ?
उ. जिनकी
मातृभाषा हिंदी या हिंदुस्तानी या उसकी बोली है । /
Those employees
whose mother tongue is Hindi or
Hindustani or its dialect.
62. कोटि ‘ख’ में वर्गीकृत कर्मचारी कौन हैं ? /
Who are all the employees classified
under Category ‘B’ ?
उ. जिनकी मातृभाषा उर्दू, पंजाबी, कश्मीरी, पुश्तो,
सिन्धी या सह भाषा है । /
Those
employees whose mother tongue is Urdu, Punjabi, Kashmiri,
Pushto, Sindhi or other
allied languages.
63. कोटि ‘ग’ में वर्गीकृत कर्मचारी कौन हैं ? /
Who are all the employees classified
under Category ‘C’ ?
उ. जिनकी मातृभाषा मराठी, गुजराती, बंगाली, उडिया
या असमिया है । /
Those
employees whose mother tongue is Marathi, Gujarati,
Bengali, Oriya or Assamese.
64. कोटि ‘घ’ में वर्गीकृत कर्मचारी कौन हैं ?
/ Who are all the employees
classified
under Category ‘D’ ?
उ. जो दक्षिण भारत की भाषा या अंग्रेजी बोलते हैं
। /
Those employees who speak a
South Indian Language or English.
65. कोटि ‘ग’ के कर्मचारियों को किस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित
होना अपेक्षित है ? /
From
which course a Category ‘C’
employee is required to be trained ?
उ. प्रवीण /
Praveen.
66. कोटि ‘घ’ के कर्मचारियों को किस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित
होना अपेक्षित है ? /
From
which course a Category ‘D’
employee is required to be trained ?
उ. प्रबोध
/ Prabodh.
67. प्राज्ञ पास करने पर
मिलने वाला एकमुश्त पुरस्कार क्या है
? / What is the
lumpsum award for passing Pragya ?
उ. रू0 2400/-
68. सामूहिक नकद पुरस्कार
योजना के अधीन दिए जाने वाले प्रथम पुरस्कार की रकम
क्या है
? / What is the Cash Award amount for the first prize under Collective
Cash award Scheme
?
उ. रू0 1500/- (मुख्यालय में/ In Hqrs.)
69. सामूहिक नकद पुरस्कार
योजना के अधीन दिए जाने वाले द्वितीय पुरस्कार की रकम
क्या
है ?
/ What is the Cash Award amount for the second prize under Collective
Cash award Scheme
?
उ. रू0 1200/- (मंडलों में/ In
Divisions)
70. सामूहिक नकद पुरस्कार
योजना के अधीन दिए जाने वाले तृतीय पुरस्कार की रकम
क्या है
? / What is the Cash Award amount for the third prize under Collective
Cash award Scheme
?
उ. रू0 800/- (कर्मशालाओं में/ In
Workshops)
71. साल में 10,000 शब्द से
ज्यादा लिखने के लिए एक यूनिट में कितने प्रथम
पुरस्कार दिए जाते हैं ?
/ How many first prizes are given in a year for
writing
more than 10,000 words in one unit ?
उ. दो / Two (रू0 1000/- प्रति कर्मचारी / each employee)
72. साल में 10,000 शब्द से
ज्यादा लिखने के लिए एक यूनिट में कितने द्वितीय
पुरस्कार दिए जाते हैं ?
/ How many second prizes are given in a year for
writing
more than 10,000 words in one unit ?
उ. तीन / Three (रू0 600/- प्रति कर्मचारी /
each employee)
73. साल में 10,000 शब्द से
ज्यादा लिखने के लिए एक यूनिट में कितने तृतीय
पुरस्कार दिए जाते हैं ?
/ How many third prizes are given in a year for
writing
more than 10,000 words in one unit ?
उ. पांच / Five (रू0 300/- प्रति कर्मचारी / each employee)
74. नाम, पदनाम, साइन बोर्ड
को किस क्रम में प्रदर्शित किया जाना है ?
/ In which
order Name, Designation and Sign Boards are to be exhibited ?
उ. 1. प्रादेशिक भाषा 2. हिंदी 3. अंग्रेजी / 1. Regional Language 2. Hindi
3. English.
75. आम जनता द्वारा प्रयोग
किए जाने वाले फॉर्मों को किस क्रम में तैयार किया जाना
है
उ. त्रिभाषी(1.प्रादेशिक 2.हिंदी 3.अंग्रेजी़) / Trilingual form (1.Regional Language
2.Hindi 3.English).
76. रबड़ मोहरों को किस
प्रकार तैयार किया जाना है ?
/ In which order Rubber
Stamps are to be prepared ?
उ. हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप में- एक लाइन हिंदी
एक लाइन अंग्रेजी / Hindi-English
Bilingual from-one line Hindi and one
line English.
77. प्रबोध, प्रवीण और
प्राज्ञ परीक्षाएं निजी तौर पर उत्तीर्ण करने पर मिलने वाली
एकमुश्त पुरस्कार राशि क्या है ? /
Amount of lumpsum award for passing Prabodh,
Praveen and Pragya by private study.
उ. प्रबोध/
Prabodh रू01600/-
प्रवीण/ Praveen रू0 1500/-
प्राज्ञ/
Pragya रू0 1200/-
प्रत्येक के लिए / For each.
78. हिंदी टंकण परीक्षा निजी
तौर से उत्तीर्ण करने पर मिलने वाली एकमुश्त पुरस्कार
राशि क्या है ? /
What is the lumpsum award for passing Hindi Typewriting
Examination by private study ?
उ. रू0 1600/-
79. अष्टम अनुसूची में
शामिल विदेशी भाषा क्या है ? / What is the Foreign Language
included in the Eight Schedule ?
उ. नेपाली / Nepali.
80. केंद्र सरकार के
कर्मचारियों के लिए कौन-सा मंत्रालय/कार्यालय हिंदी परीक्षाएं चलाता
है
? / Which Ministry /Office is conducting the exams.
for the Central Govt.
employees ?
उ. गृह मंत्रालय के अधीन हिंदी शिक्षण योजना / Hindi Teaching Scheme under
Home Ministry.
81. एकमुश्त पुरस्कार के
लिए कौन अर्हक होंगे ?
/ Who is eligble for lumpsum award ?
उ. ऐसे कर्मचारी जो हिंदी परीक्षा प्राइवेट तौर पर
पास करते हैं । /
Those employees
who pass the Hindi exams by private
efforts.
82. स्टेशन उदघोषणाओं को
किस भाषा के क्रम में करना है ? / In
which order are the
Station announcements made ?
उ. त्रिभाषी (प्रादेशिक, हिंदी व अंग्रेजी) / Trilingual ( Regional, Hindi & English).
83. रूफ़ बोर्ड में किस अनुपात में प्रदर्शित करना
है ? / In
which proportion the Roof
Board
has to be displayed ?
उ. समानुपात में – त्रिभाषी (प्रादेशिक,
हिंदी व अंग्रेज़ी) / In equal
proportion-
Trilingual (Regional, Hindi &
English).
84. गाडि़यो के पैनल बोर्ड को किस प्रकार प्रदर्शित
किया जाना है ?
/ How the Panel
Board of a train has to be
displayed ?
उ. त्रिभाषी (प्रादेशिक, हिंदी व अंग्रेजी) / In
Trilingual ( Regional, Hindi &
English).
85. वैयक्तिक वेतन के लिए
कौन अर्हक होंगे ?
/ Who all are eligble for
Personal Pay ?
उ. केंद्रीय सरकार की हिंदी
शिक्षण योजना क अंतर्गत आयोजित प्राज्ञ परीक्षा या, जब
उस सरकार द्वारा किसी विशिष्ट प्रवर्ग के
पदों के संबंध में उस योजना के अंतर्गत
कोई निर्धारित परीक्षा में विनिर्दिष्ट
प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण होने पर /
On
passing
Pragya Examination organized by the HTS of
Central Govt or on passing the prescribed exam. Duly securing the
specified % of marks for certain categories
by the Central Government.
86. हिंदी वार्तालाप
पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण पाने के लिए कौन योग्य हैं ?
/ Who are
eligible to undergo training in Hindi
conversation course ?
उ. चालू लाइन के सभी कर्मचारी जो आम जनता से सीधे
संपर्क करते हैं (वर्ग IV के
कर्मचारी सहित) / All
the open line staff (including Class-IV) who come in contact
with public directly.
87. केंद्र सरकार के
अधिकारी/कर्मचारी को क्यों हिंदी प्रशिक्षण दिया जाता है ?
/ Why
training in Hindi is imparted to
Central Government Officers/Employees ?
उ. ताकि वे हिंदी में अपना दैनंदिन काम करें / By which they can do their day-to-day
work in Hindi.
88. हिंदी वार्तालाप
पाठ्यक्रम की अवधि क्या है ? / What
is the duration for Hindi
conversation course ?
उ. 30 घंटे /
30 Hrs.
89. कार्यशाला में प्रशिक्षित
होने के लिए कौन योग्य है ?
/ Who are eligible to undergo
training in Hindi Workshop ?
उ. सभी श्रेणी ।।। के कर्मचारी और राजपत्रित
अधिकारी, जिन्हें हिंदी कार्यसाधक
ज्ञान/प्रवीणता प्राप्त है / All Class-III and Gazetted Staff who have
working
knowledge/proficiency in Hindi.
90. हिंदी आशुलिपि पास करने
पर आशुलिपिक, जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है, को क्या
वैयक्तिक वेतन दिया जाता है ?
/ What is the Personal Pay given for passing Hindi
Stenography , to a stenographer whose
mother tongue is not Hindi ?
उ. वैयक्तिक वेतन के रूप में 12 महीनों के लिए 2
वेतनवृद्धि के समतुल्य राशि /
Personal Pay equivalent to 2 increment
for a period of 12 months.
91. हिंदी प्रोत्साहन भत्ते
के पात्र बनने के लिए टंकक/आशुलिपिक को कितना टंकण
कार्य करना चाहिए ? What
is the quantum of Hindi Typing work to be done by a
Typist/Steno to become eligble for
Hindi incentive allowance ?
उ. हिंदी में प्रतिदिन 5 नोट या तिमाही में 300
नोट / 5 Notes in Hindi in a day or
300 notes in Hindi in a quarter.
92. 90% ज्यादा और 95% कम
अंक सहित हिंदी टंकण पास करने पर मिलने वाला
नकद पुरस्कार क्या है ? /
What is the amount of Cash Award for passing Hindi
Typing with 90% or more but less than
95% or marks ?
उ. रू0
400/-
93. हिंदी आशुलिपि में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त करने पर
क्या नकद पुरस्कार मिलेगा
?
/ What is the amount for passing
Hindi Stenography with 95% or more marks
?
उ. रू0 1200/-
94. अंशकालिक हिंदी पुस्तकपाल
को दिया जाने वाला मानदेय क्या है
? / What is the
honorarium amount given to Part-time
Hindi Librarian ?
उ. रू0 500/- प्रतिमाह / Per month
95. हिंदी आशुलिपि पास करने
पर मिलने वाला एकमुश्त पुरस्कार क्या है ? /
What is the lumpsum award given for
passing Hindi Stenography Examination?
उ. हिंदी आशुलिपि / Hindi Stenography रू0
1500/-
96.
संविधान में राजभाषा के संबंध में
अध्याय 17 में उल्लेख किया गया है।
97.
हिंदी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है।
98.
संघ की राजभाषा हिंदी होगी और लिपि
देवनागरी होगी और भारतीय अंकों का
अंतर्राष्ट्रीय
स्वरूप अपनाया जाएगा अनुच्छेद 343(। ) में उल्लेख किया गया है।
99.
संघ की राजभाषा हिंदी को दि. 26.01.1950 से लागू किया गया।
100.
संविधान सभा में हिन्दी.. को
राजभाषा के रूप में अपनाने के लिए सर्व सम्मति
से
निर्णय
लिया गया।
101.
वर्तमान नियमानुसार संसद की कार्रवाई
हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में होती है।
102.
संसदीय राजभाषा समिति में लोक सभा
के 20
व राज्य सभा के 10
सदस्य
होते हैं।
103.
संविधान के अनुच्छेद 348 में उल्लेख किया गया है कि जब तक कोई और व्यवस्था न की
जाए
तब तक उच्च/उच्चतम न्यायालयों में सभी कार्यवाही अंग्रेजी
भाषा में होगी।
104.
संविधान की 8वीं अनुसूची में अभी तक सम्मिलित कुल 22
भाषाएं हैं।
105.
राजभाषा अधिनियम 1963 10
मई 1963 से लागू हुआ।
106.
राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) से संबंधित सभी कागजात द्विभाषी
में
जारी करना अनिवार्य है।
107.
रेलों पर विभागीय पदोन्नति परीक्षा
में कुल अंकों का 10/ प्रतिशत का प्रश्न
राजभाषा
से संबंधित होना अपेक्षित है।
108.
राजभाषा की दृष्टि से भारत को 03 क्षेत्रों में बांटा गया है।
109.
राजभाषा की दृष्टि से बांटे गये
क्षेत्रों में चंडीगढ ‘‘ख’’ क्षेत्र में आता है।
110.
अंडमान निकोबार द्वीप समूह को
राजभाषा की दृष्टि से ‘‘क‘‘ क्षेत्र में रखा है क्योंकि यह
राज्य
हिन्दी भाषी है।
111.
यदि किसी कर्मचारी /अधिकारी ने
मैट्र्कि या उसके समकक्ष या उच्चतर परीक्षा हिंदी
विषय
के साथ की है तो उसे कार्यसाधक ज्ञान
प्राप्त माना जायेगा।
112.
यदि किसी कर्मचारी/अधिकारी ने
स्नातक परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा या उससे
उच्चतर
परीक्षा हिंदी वैकल्पिक विषय के साथ उत्तीर्ण की है तो उसे प्रवीणता माना
जायेगा।
113.
राजभाषा उप नियम 12 के अनुसार राजभाषा अधिनियम/नियमों के उपबंधों या इसके
अधीन
जारी निर्देशों का समुचित रूप से कार्यालयों में पालन करने व कराने की
जिम्मेदारी
प्रशासनिक प्रधान की है।
114.
केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में
प्रयुक्त नाम पट्ट,
पत्र शीर्ष, लेखन सामग्री की अन्य मदें
हिन्दी- अंग्रेजी भाषा में लिखित, मुद्रित या उत्कीर्ण की जायेगी।
115.
केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में
उपयोग में लाई जाने वाली द्विभाषी रबर की मोहरों में
ऊपर
हिन्दी भाषा में एवं नीचे अंग्रेजी भाषा में लिखना अनिवार्य है।
116.
हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान रखने
वाले कर्मचारी/अधिकारी किसी हिंदी दस्तावेज के अंग्रेजी
अनुवाद
की मांग केवल तभी कर सकेगा जब वह दस्तावेज विधिक व
तकनीकी प्रकृति का है।
117.
उच्च न्यायालयों में सभी
कार्रवाइयां अंग्रेजी भाषा में की जानी अपेक्षित है लेकिन किसी
राज्य
का राज्यपाल,
राष्ट्र्पति की पूर्व सहमति से हिंदी या
अंग्रेजी भाषा का
प्रयोग
प्राधिकृत कर सकता है।
118.
हिंदी में मौलिक पुस्तकें लिखने के
लिए राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय की इंदिरा गांधी
पुरस्कार
योजना का प्रथम पुरस्कार रू. 40,000 का है।
119.
भारत सरकार के कार्यालयों में आने
वाली सभी रबर की मोहरें द्विभाषी रूप में
प्रयोग
में लाई जाएं।
120.
अहिंदी भाषी क्षेत्रों में स्थित
केंद्रीय कार्यालयों में बोर्डों, नामपट्टों आदि में हिंदी तथा
अंग्रेजी
भाषा के अतिरिक्त क्षेत्रीय भाषा का भी
प्रयोग किया जाए।
121.
फाइल कवरों पर विषय हिन्दी अंग्रेजी दोनों
भाषाओं में लिखे जाएं।
122.
स्टाफ कार की प्लेटों पर कार्यालयों
के नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखवाये
जायें हिंदी में नाम पहले
और अंग्रेजी में उसके बाद होंगे ।
123.
विभागीय पदोन्नति परीक्षा में कुल
अंकों का 10 प्रति. अंक राजभाषा नीति संबंधित
प्रश्न
देना अनिवार्य होता है लेकिन वह वैकल्पित होता है।
124.
जिस कार्यालय में जहां 80/ प्रतिशत या अधिक कर्मचारियों ने
हिंदी का
कार्यसाधक
ज्ञान प्राप्त कर लिया है उसे राजपत्र में राजभाषा नियम 10(4) के अंतर्गत
अधिसूचित
किया जाता है।
125.
रेल हिंदी सलाहकार समिति की बैठकों
की अध्यक्षता रेल मंत्री करते हैं।
126.
केन्द्रीय हिंदी समिति की बैठकों की
अध्यक्षता प्रधान मंत्री करते हैं।
127.
क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन
समिति की बैठकें तीन महिने में एक बार
आयोजित
की जाती है।
128.
मंडल स्तर पर राजभाषा के कार्य को
देखने के लिए अमंरेप्र को कार्यभार सौंपा गया है
जिन्हें
अमुराधि पदनाम से पुकारा जाता है।
129.
अधिकारियों द्वारा हिदी में
अधिकाधिक डिक्टेशन देने पर हिंदी भाषी अधिकारी को
2000/का
पुरस्कार दिया जाता है।
130.
प्रति वर्ष रेल मंत्री हिंदी निबंध
प्रतियोगिता में अराजपत्रित कर्मचारी को 5000/
प्रथम
पुरस्कार दिया जाता है।
131.
हिंदी में कथा, उपन्यास और काव्य पुस्तक लेखन पर 15000/ एवं 15000/ के
पुरस्कार
दिये जाते है।
132.
रेल राजभाषा त्रैमासिक पत्रिका
प्रकाशन रेलवे बोर्ड द्वारा किया जाता है।
133.
संसद में कार्य हिंदी या अंग्रेजी में किया जा सकता है परंतु राज्य
सभा का सभापति या
लोक
सभा का अध्यक्ष किसी सदस्य को अपनी मातृभाषा
में सदन को संबोधित
करने
की अनुमति दे सकता है।
134.
केंद्रीय सरकार के ‘‘क‘‘ व ‘‘ख‘‘ क्षेत्र में स्थित कार्यालयों से ‘‘क‘‘ क्षेत्र में किसी राज्य या
संघ
या व्यक्तियों को पत्र हिंदी में भेजें जाएं ।यदि किसी को पत्र अंग्रेजी में भेजा
जाता है
तो
उसके साथ उसका हिन्दी अनुवाद भी भेजा जाए।
135.
केंद्रीय सरकार के किसी एक मंत्रालय
से दूसरे मंत्रालय के बीच पत्रादि हिन्दी या अंग्रेजी
में
हो सकते है।
136.
हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर
शतप्रतिशत हिन्दी में दिये जाएं।
137.
कोई कर्मचारी आवेदन, अपील या अभ्यावेदन हिन्दी या अंग्रेजी
भाषा में कर सकता
है।
138.
कर्मचारी किसी फाइल पर टिप्पणी या
कार्यवृत्त हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकता है और
उससे
यह अपेक्षा नहीं की जायेगी कि वे उसका अनुवाद दूसरी भाषा
में प्रस्तुत करें।
139.
संविधान के अनुच्छेद 343(1) के अुनसार संघ के शासकीय प्रयोजन के लिए भारतीय
अंकों
का अंर्तराष्ट्रीय स्वरूप प्रयोग में लाया
जाए।
140.
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की
बैठकों का संचालन समिति के सचिव एवं
राजभाषा अधिकारी करते हैं।
141.
राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) से कागजातों में रेलवे ने आरक्षण चार्ट को
भी
अलग
से शामिल किया है।
142.
संसदीय राजभाषा समिति के सदस्यों का
निर्वाचन लोक सभा और राज्य सभा के
सदस्यों
द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व. पद्धति के अनुसार एकल
संक्रमणीय मत
द्वारा
किया जाता है।
143.
राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 8 के अनुसार राजभाषा के संबंध में नियम
बनाने का
अधिकार
केन्द्रीय सरकार को है।
144.
दमन एवं दीव तथा दादर व नगर हवेली
राजभाषा की दृष्टि से ‘‘ख’’ क्षेत्र में आता है।
145.
हिंदी भाषी कर्मचारियों को प्रबोध, प्रवीण, प्राज्ञ परीक्षा पास करने पर कोई
प्रोत्साहन
देय नहीं है।
146.
रेल मंत्रालय का निरीक्षण संसदीय
राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति करती है।
147.
राजभाषा पर वार्षिक कार्यक्रम गृह मंत्रालय तैयार करता है ।
148.
स्टेशन उदघोषणाओं को त्रिभाषी (प्रादेशिक,
हिंदी व अंग्रेजी) में करना है ।
149.
अष्टम अनुसूची में शामिल विदेशी
भाषा नेपाली है ।
150.
राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) 26
जनवरी 1965 से प्रवृत्त हुई।
151. When is Hindi Diwas observed in India?
a.
September 14
b.
September 15
c.
September 13
d.
September 20
Ans. a
Explanation: The Hindi Diwas is observed on
September 14 every year.
152. What is the reason for observing Hindi Diwas
in India?
i) Constituent Assembly of India had espoused Hindi as India’s
official language on 14th September
ii) It is observed to promote and propagate the official language
a.
Only i
b.
Only ii
c.
Both i and ii
d.
None of the above
Ans. c
Explanation: Hindi Diwas is celebrated on 14
September every year in India to promote and propagate the official
language.The Constituent Assembly of India had espoused Hindi as India’s
official language on 14th September,1949
153.
Which of the following is the most spoken
language of the world?
a.
Spanish
b.
Hindi
c.
Chinese
d.
English
Ans. c
Explanation: Chinese is the most spoken language in
the world with more than 1.3 billion speakers in the world. Out of these 1.1
billion talk in Mandarin.
154.
What is the script in which Hindi is written?
a.
Brahmi
b.
Devanagari
c.
Grantha
d.
Kharosthi
Ans. b
Explanation: Hindi is written in Devanagari
script. The Kharosthi script, also spelled Kharosthi or Kharoṣṭhī was an
ancient Indian script used by the Khasa, Saka, and Yuezhi peoples, in parts of
the Indian subcontinent and present-day eastern Afghanistan.
155. Choose
the correct statement about Indian languages from below
i) Indians speak a language that belongs to Indo European language
family same as English
ii) Indian languages are a part of Indo Iranian languages
iii) Indian languages fall in subgroup called Indo Aryan
a.
i and ii
b.
ii and iii
c.
i, ii and iii
d.
i and iii
Ans. c
Explanation: Indians speak a language
belonging to the Indo-European language family, to which English also belongs.
Indian languages are part of the Indo-Iranian languages, forming a subgroup
called Indo-Aryan.
156. Which
language after Hindi is the most spoken language from India on a global
platform?
a.
Bengali
b.
Tamil
c.
Urdu
d.
Telugu
Ans. a
Explanation: Bengali is the language of
Kolkata, the Andaman Islands, fabulous sweets, and 130-odd million
Bangladeshis. It is the most spoken language after Hindi in the world from
India.
157. Which
language is said to have the main influence over Hindi?
a.
Sanskrit
b.
Prakrit
c.
Persian
d.
Arabic
Ans. a
Explanation: Hindi is said to have risen fromVedic
Sanskrit. It is the language derived through great filtering since the time of
Rig Vedas.
158. Which
language is the main precursor of Hindi grammar?
i.
Sanskrit
ii.
Prakrit
iii.
Apabhramsha
a.
i and ii
b.
ii and ii
c.
i, ii and iii
d.
Only i
Ans. c
Explanation: Sanskrit and the Prakrit and
Apabhramsha languages are the precursors of Hindi language and influence its
grammar.
159. Choose
the correct statement about Devanagiri script
i) It was called Nagari which meant left to right
ii) It was developed in ancient India from the 1st to the 4th century CE
a.
Only i
b.
Only ii
c.
Both i and ii
d.
None of the above
Ans. c
Explanation: The devanagari script was developed in
ancient India between 1st-4th century CE and was also called Nagari.
160. Which
other language apart from Hindi is among the official languages of India?
a.
English
b.
Urdu
c.
Bengali
d.
Tamil
Ans. a
Explanation: Hindi and English are the two official
languages of India.
****************
No comments:
Post a Comment